I need
not to say much as song itself says too much.
Lyric by Indivar is thought provoking,
singing by Manna Dey is class and music by kalyan ji anand ji goes deep with
voice and lyrics.
तुझ को चलना होगा, तुझ को चलना होगा
जीवन कही भी ठहरता नहीं हैं
आँधी से, तूफां से डरता नहीं हैं
तू ना चलेगा तो चले तेरी राहें
मंज़िल को तरसेगी तेरी निगाहें
तुझ को चलना होगा
पार हुआ वो रहा जो सफ़र में
जो भी रुका, घिर गया वो भंवर में
नाव तो क्या, बह जाये किनारा
बड़ी ही तेज समय की हैं धारा
तुझ को चलना होगा
No comments:
Post a Comment